| Author Name |-| By Qamar Abrar |
Difference Between Hardware and Software_Hardware vs Software_Learn Coding_Engineering Lecturer
यहाँ हम आप को ये Information देंगे कि Hardware और Software क्या होते है, ये कितने इम्पोर्टेंस होते है कंप्यूटर लाइफ में और एक इंजीनियर के लिए।
Hardware
1. जीसे हम छू सके, महसूस कर सके उसे Hardware कहते है, हमारे कंप्यूटर के बाहर जो भी चीजे आप को दिखाई पड़ती है उसे हम Hardware कहते है एकदम आसान भासा में बस आप ये जान ले।
जानकारी के लिए हम आप को बता दे कि Hardware कंप्यूटर के उन पार्ट्स को कहते है जैसे, कीबोर्ड, माउस, सीपीयू इत्तेयादी होते है।
Difference between Metals & Non metals | (in Hindi) |
- Hard Ware और Software के अलावा कई सारे और भी डिफरेन्स है जिससे आप जानकारी ले सकते है।
- हमने दो की link दी है एक ऊपर एक नीचे, बाकी और भी इनके अलावा है जिसको पड़ने के लिए आप को हमारी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम www.engineeringlecturer.com है।
Difference Between Ac Welding & Dc Welding
3. Hardware में आप को किसी भी प्रकार के वायरस का खतरा होही नही सकता कीउकी ये कंप्यूटर का बाहिरि भाग होता है, जरा आप ही सोचिए जो माउस होता है क्या उसमे कभी वायरस लग सकता है, कीबोर्ड होता है क्या उसमे वायरस हो सकता जो सीपीयू होता है क्या उसमे वायरस हो सकता है तो हम बोलेंगे की नही और इसी वजह से ये वायरस मुक्त होता है सॉफ्टवेयर की तुलना में।
Difference Between Hardware and Software_Hardware vs Software_Learn Coding_Engineering Lecturer
4. Hardware का जो पार्ट होता है आप उसका कॉपी करके हूँ बहू दूसरा उसके ही जैसा नही बना सकते, उसको दुबारा से बनाने के लिए नया लेना पड़ सकता है जो फैक्ट्री में manufacturing होता है।
5. किसी भी Hardware के पार्ट को आप एक जगह से दूसरे जगह पर बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते है उसे उठा कर, उसे पकड़ कर ले जा सकते है।
6. Hardware हमारा जो होता है वो इलेक्ट्रॉनिक और मेटल के पार्ट से बना हुआ होता है जो अलग-अलग मेटल का बना हुआ रहता है।
7. Hardware का कोई भी पार्ट अगर एक बार गिर कर टूट फुट गया तो आप उसे नया लाकर फिर से चला सकते है अगर वो चलने के लायक नही हुआ तो।
Software
1. जीसे हम छू ना सके, उसे पकड़ ना सके उसे Software कहते है।
कंप्यूटर के अंदर जितने भी सॉफ्टवेयर होते है क्या आप उन्हें टच कर सकते है जो विंडोज 7 होती है क्या आप उसे छू लोगे तो उसे ही तो हम Software बोलते है।
Difference Between Hardware and Software_Hardware vs Software_Learn Coding_Engineering Lecturer
2. सेम वही बात होती है इसमें भी कीउकी हमारा Software हार्डवेयर के बिना चल ही नही पायेगा, मतलब दोनों एक दूसरे पर पूरा का पूरा निर्भर करते है।
3. Hardware के तुलना में जो हमारा सॉफ्टवेयर होता है उसमे वायरस आ सकते है बल्कि मैं तो आप को ये बोलूँगा की सॉफ्टवेयर में बिना एन्टी वायरस के न चलाए नही तो वायरस आ ही जाते है जिससे आप की फ़ाइल खराब भी हो सकती है।
4. आप किसी भी सॉफ्टवेयर को जो आप के पिसी के अंदर मौजूद है जो आप के फ़ोन में इंस्टाल है उसको आप कई बार कॉपी करके किसी दूसरी जगह भेज सकते है उसकी हजारों कॉपी बना सकते है जितना आप को जरूरत है, पर Hardware में ऐसा नही होता।
5. आप को तो मालूम ही है Hardware की तुलना में जो हमारा सॉफ्टवेयर होता है उसे तो आप एक जगह से दूसरे जगह पर ही नही बल्कि अंदर ही अंदर आप उसे कही भी किसी को भी भेज सकते है, या ये कह ले कि आप उसमे पेनड्राइव में लेकर कही भी भेज सकते है।
6. जो हमारा Software होता है वो प्रोग्रामिंग लौंगवेज से बना होता है।
7. Software में क्या होता है कि अगर आप का कोई भी सॉफ्टवेयर करप्ट हो गया, एरर बता रहा है तो आप उसे डिलीट करके फिर उसी सॉफ्टवेयर को इंस्टाल कर सकते है तुरंत अगर आप के पास उसकी बैकब फाईल हुई तो।
Difference Between Hardware and Software_Hardware vs Software_Learn Coding_Engineering Lecturer
Result
इसमे हमने Hardware और Software के बारे में बताया है, उनमें डिफरेंस क्या-क्या होते है वो बताया है।
अगर आप को हमारा Artical पसंद आया तो नीचे जरूर कमेन्ट करके बताये, बहोत मेहनत लगती है किसी भी Artical को लिखने में।
My Website
ऐसी ही अगर आप को information चाहिए हो तो नीचे आप कोई भी टॉपिक आकर पूछ सकते है Engineering से Releted, इन सब के अलावा हमने कई सारे और भी Artical लिखे है जो नॉलेज से भरे है, जिनकी अलग-अलग PlayList बनी हुई है आप जाकर चेक कर सकते है।
0 Comments